नए मोटर वीइकल ऐक्ट के लागू होने के बाद से चालान को लेकर नए-नए रेकॉर्ड बन रहे हैं किसी का 25 हजार तो किसी 50 हजार और यहां तक कि किसी का लाख रुपये तक का भी चालान कटा है। बुधवार को तो इसने एक और रेकॉर्ड बनाया। राजधानी में एक ट्रक मालिक का 2 लाख से ज्यादा का चालान कटा। इसकी वजह ओवरलोडिंग और जरूरी दस्तावेज न होना था।
