entertainment

नए अवतार में नोरा फतेही

बाॅलीवुड की ग्लैमर क्वीन नोरा फतेही अब अभिनय की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द राॅयल्स’ में उन्होंने ‘जरीना बेगम’ की भूमिका निभाई है। एक ऐसा किरदार जो न सिर्फ रहस्यमयी और ताकतवर है, बल्कि बोल्डनेस की सारी हदें पार करता नजर आता है। सीरीज में उनके परिधान, डायलाॅग्स और इंटिमेंट्स सीन्स ने दर्शकों को चैंका दिया है

बाॅलीवुड की खूबसूरत नृत्यिका नोरा फतेही ने एक बार फिर अपने फैंस को चैंका दिया है। इस बार न तो वह किसी आइटम नम्बर में नजर आई हैं और न ही किसी रियलिटी शो में जज की कुर्सी सम्भालते हुए। नोरा फतेही अब सीधे ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और उनकी हालिया वेबसीरीज ‘द राॅयल्स’ ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। इस सीरीज में उन्होंने जो किरदार निभाया है वो न सिर्फ बोल्ड है, बल्कि उनके अब तक के करियर का सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार माना जा रहा है।

शाही अंदाज में दिखीं ‘बोल्ड’ बेगम

‘द राॅयल्स’ एक पाॅलिटिकल ड्रामा और इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जो एक काल्पनिक शाही परिवार की सत्ता, साजिश और रिश्तों की पंेचीदगियों को दिखाती है। नोरा फतेही इस सीरीज में ‘जरीना बेगम’ के किरदार में नजर आती हैं जो शाही खानदान की एक रहस्यमयी और बेहद प्रभावशाली सदस्य हैं। उनका किरदार जितना ग्लैमरस है, उतना ही ग्रे शेड्स से भरपूर भी है। नोरा ने इस भूमिका में अपने अभिनय और बोल्डनेस का ऐसा संगम दिखाया है कि कई आलोचक उन्हें इस साल की सबसे ‘सरप्राइज पैकेज’ मान रहे हैं। जहां एक ओर उन्होंने राॅयल गेटअप में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं सीरीज के कुछ इंटिमेंट सीन्स में उन्होंने बोल्डनेस की सीमाएं पार कर दी हैं। सोशल मीडिया पर उनके दृश्यों के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं और फैन्स उन्हें ‘द क्वीन आॅफ ओटीटी’ कहकर पुकार रहे हैं।

बोल्डनेस के साथ क्लास भी

नोरा फतेही ने हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स और डांस मूव्स के लिए सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन ‘द राॅयल्स’ में उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक सम्पूर्ण अदाकारा हैं। उनका किरदार सिर्फ शारीरिक आकर्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह मानसिक रूप से भी सशक्त महिला की छवि प्रस्तुत करती हैं। जरीना बेगम के रूप में वह राजघराने के हर निर्णय में प्रभावशाली भूमिका निभाती हैं, और कई बार सत्ता को सीधी चुनौती भी देती हैं।

सीरीज के एक प्रमुख सीन में जब वह सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लेने का ऐलान करती हैं तब उनका आत्मविश्वास, बाॅडी लैंग्वेज और डायलाॅग डिलीवरी देखने लायक है। नोरा ने ये भी दिखाया है कि वह सिर्फ नृत्यिका नहीं, बल्कि अब एक बेहतर अभिनेत्री के तौर पर भी देखी जा सकती हैं।

सोशल मीडिया पर मचा तूफान

नोरा फतेही की इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नोरा ने जो किया है वो अब तक कोई बाॅलीवुड अभिनेत्री नहीं कर पाई। राॅयल्टी और राॅ ब्यूटी का परफेक्ट मिक्स।’ वहीं कुछ आलोचकों का मानना है कि नोरा ने इस रोल के जरिए अपने करियर की दिशा ही बदल दी है।

क्या अब बदलेगी नोरा की छवि?

नोरा फतेही के इस बोल्ड अवतार को देखकर अब इंडस्ट्री में सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह ग्लैमर और डांस तक सीमित रहने वाली एक्ट्रेस से अब अभिनय की दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं? क्या आने वाले दिनों में हम उन्हें और भी दमदार किरदार में देखेंगे?

एक बात तो तय है ‘द राॅयल्स’ में नोरा ने जो जादू बिखेरा है, वो लम्बे समय तक दर्शकों के जेहन में रहेगा और शायद यही किरदार उनके करियर को एक नया मुकाम दे सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD