खबर गर्म है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही कई प्रदेशों में नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई राज्यों में प्रदेश कमेटियों को पहले ही भंग कर दिया है और कई अन्य राज्यों में भी ऐसा किए जाने की सम्भावना है। कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष तो नए बना दिए गए हैं लेकिन उनकी बनाई कमेटियों को मंजूरी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेशों में बदलाव से पहले केंद्रीय संगठन में राहुल गांधी बदलाव का मन बना चुके हैं। गत् दिनों इस बदलाव की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ सांसद राजीव शुक्ला को हिमाचल और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।

इसी प्रकार तेलंगाना में पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली पार्टी महासचिव दीपा दास मंुशी से तेलंगाना की जिम्मेदारी से हटा उन्हें केरल का प्रभारी बनाया गया है। तेलंगाना का चार्ज अब मीनाक्षी नटराजन को दे दिया गया है। हाशिए में पड़े कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी वापस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब दे दी गई है। इस बीच चर्चा जोरों पर है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का कद बढ़ाय जा सकता है और उन्हें या तो कुछ महत्वपूर्ण राज्यों का प्रभारी बनाया जाएगा या फिर के.सी. वेणुगोपाल के स्थान पर उन्हें संगठन महासचिव की कुर्सी पर बैठाया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD