फैशन डिजाइनर उर्फी जावेद अपनी बेबाक राय और पहनावे को लेकर जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने फैशन को लेकर नहीं, बल्कि एक टीवी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार को लेकर सुर्खियों में है
उर्फी जावेद अभिनेत्री नहीं फैशन डिजाइनर है और अपने नए-नए डिजाइनों को लेकर अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया में ट्रोल होती रही हैं। वे अपनी बेबाक राय और पहनावे को लेकर जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने फैशन को लेकर नहीं, बल्कि एक टीवी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं जिसमें उन्होंने कहा कि वह घर पर बिना कपड़ों के रहती हैं। ‘इंडिया टुडे’ के एक कार्यक्रम में उर्फी जावेद को बुलाया गया था, जहां उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी। एंकर द्वारा जब उनसे पूछा गया कि वो ऑफ कैमरा कैसे रहती हैं? उर्फी ने कहा में नेकेड रहती हूं। मैंने 3 कमरे का इतना महंगा घर इसीलिए तो लिया है।
मैं घर पर कपड़े ही नहीं पहनती हूं। जब पहले किराये का घर था तो इतने रूम मेट्स थे, हर रूम में 8 से 10 लड़किया भरी रहती थी। लेकिन अब मैने बड़ा घर ले लिया है जहां अब में नंगी घूमती हूं। मैं घर नहीं बहार भी नंगी घूमती हूं। मैं पैजामा सिर पर, टी शर्ट नीचे पहनती हूं। कार्यक्रम के दौरान उर्फी ने उन लोगों को भी जवाब दे दिया है जो कहते थे कि उनकी वजह से महिलाएं और बच्चे बिगड़ रहे हैं। इस पर उर्फी ने कहां कि उन्होंने किसी को सुधारने का ठेका नहीं ले रखा है। अपने बच्चों को खुद सुधारो। कार्यक्रम में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा कि वह निकट भविष्य में अपने स्तन की सर्जरी कराने की योजना बना रही हैं। हालांकि इससे पहले वो अपने होठो की सर्जरी भी करवा चुकी हैं। गौरतलब है कि उर्फी 17 साल की उम्र में घर से भाग गई थी और अब वो 25 वर्ष की हैं। इस छोटी सी उम्र में उन्होंने काफी शोहरत प्राप्त कर ली है। इंस्टाग्राम पर उर्फी के लाखों सब्सक्राइबर हैं, उनके हर पोस्ट पर लाखों व्यूज आते हैं।

