Sargosian / Chuckles

बंगाल भाजपा में बदलाव के संकेत!

हर तरफ जीत का परचम लहराने वाली भाजपा तमाम प्रयासों के बावजूद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जड़ें कमजोर कर पाने में विफल रही है। अब खबर है कि पार्टी आलाकमान 2026 में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपनी राज्य ईकाई में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। भाजपा का संकट यह है कि वह बांग्ला अस्मिता के मुद्दे पर ममता को मात नहीं दे पाई है। राहुल सिन्हा, सुकांत मजूमदार और सुकांत घोष सरीखे पुराने नेता ममता बनर्जी के सम्मुख पहले ही परास्त हो चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस के बागी सुवेंदु अधिकारी को भाजपा में शामिल करने के बाद भी हालात कुछ खास बदले नहीं हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर ममता को दो हजार मतों से पराजित कर सुवेंदु भाजपा नेतृत्व की आंख का तारा बन गए थे लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में अधिकारी का नेतृत्व अपेक्षानुसार सफलता हासिल कर पाने में विफल रहा। इस बीच भाजपा ने बाॅलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर भी दांव लगाया लेकिन ‘डिस्को डांसर’ भी ममता के सामने चमक नहीं पाए। पार्टी ने पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली को राजनीति के मैदान में उतारने का भरसक प्रयास किया लेकिन गांगुली तैयार नहीं हुए। अब खबर है कि पार्टी तृणमूल के एक अन्य असंतुष्ट नेता पर डोरे डालने का प्रयास कर रही है। ममता बनर्जी के कभी बेहद करीबी इस नेता का व्यापक जनाधार बताया जाता है। भाजपा इस बार हर कीमत पर ममता को पश्चिम बंगाल की सत्ता से बेदखल करना चाहती है। यही कारण है कि जल्द ही वह अपनी प्रदेश ईकाई में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD