फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है। याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बेटी की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका मच गया है। कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि इस याचिका को आदित्य ठाकरे ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से ये लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मामला कोर्ट में है इसलिए हम इस पर वहीं जवाब देंगे। वहीं बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ‘दिशा सालियान मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए। अगर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं तो उन्हें जांच से डर क्यों लग रहा है? सच सामने आना चाहिए।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान इस मामले को दबाने की कोशिश की गई थी। इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में तनाव बढ़ गया है। देखना होगा कि इस विवाद का क्या परिणाम निकलता है और क्या दिशा सालियान मामले में कोई नई जांच होती है या यह केवल एक राजनीतिक विवाद बनकर रह जाता है। गौरतलब है कि 8 जून 2020 को मुम्बई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था। लेकिन अब याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। याचिका में सूरज पांचोली, डिनो मोर्या और मुम्बई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
बढ़ सकती हैं आदित्य की मुश्किलें

