Country

बिहार में चिराग को आगें कर नीतिश को पीछे कर रही BJP 

 भाजपा इस बार बिहार में बड़ा राजनीतिक दांव चल रही है।  कहने को तो वह एनडीए के साथ चुनावी वैतरणी पार कर रही है। लेकिन इस चुनावी नैया के खिवैया वह खुद बनना चाहती हैं। यानी कि इस बार अगर बिहार में एनडीए को बहुमत मिलता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे। बल्कि भाजपा का ही सीएम  बनना तय है ।
इस मामले को भाजपा अभी चुनाव परिणाम तक संशय में रखना चाहती हैं । इस बार भाजपा ने बिहार चुनाव में पूरी तरह पत्ते नहीं खोले हैं । जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध हो रहा है, उससे भाजपा भलीभांति परिचित है। शायद यही वजह है कि इस बार बिहार में भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे तथा लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के कंधे पर बंदूक रखकर नीतीश कुमार पर राजनीतिक वार कर रही है। मतलब साफ है कि चिराग को आगे कर भाजपा नीतीश कुमार को पीछे कर रही है।
कहने को तो लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए के विपरीत है। लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बात आती है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने आप को अलग बताते हैं। वह कहते हैं कि अगर बिहार में एनडीए बहुमत में आता है तो वह जदयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन नहीं करेंगे बल्कि बीजेपी के उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस तरह चिराग पासवान के मुंह से भाजपा बोल रही है।
 यानी कि भाजपा खुलकर नहीं कह पा रही है कि वह इस बार बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना नहीं देखना चाहती। जबकि भाजपा बिहार में अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनना देखना चाहती है।  शायद यही उसकी रणनीति का अहम हिस्सा है। इसके चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में चिराग पासवान और उनकी लोकजनशक्ति पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि भाजपा का कोई नेता या उम्मीदवार एलजेपी के विरुद्ध कुछ भी बोलने से बच रहा है। बावजूद इसके कि एलजेपी ( लोकजनशक्ति पार्टी ) भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।
 विधानसभा चुनाव से पूर्व ही लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोधी हो गए थे। वह तब से ही कह रहे हैं कि इस बार वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देखना चाहते हैं। वह खुलेआम स्वीकार करते हैं कि चुनाव नतीजों के बाद मेरे विधायक अगर किसी का समर्थन करेंगे तो वह सिर्फ भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। इसके अलावा अगर कोई ऐसी परिस्थिति आई जहां पर एनडीए महागठबंधन का मुख्यमंत्री होगा तो मेरे विधायकों का उसको समर्थन नहीं रहेगा। इसके अलावा वह यह भी साफ करते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे तो भी लोक जनशक्ति पार्टी समर्थन नहीं करेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD