केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की पत्नी अमानत बंसल चौहान की राजनीति में एंट्री को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच अमानत बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में न केवल शामिल हुईं, बल्कि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं, बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए मैं सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हूं। मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं और जो स्वागत-सत्कार किया गया है उससे मैं अभिभूत हूं। मैं क्षेत्र की बेटी और बहु के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी। उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में वह चौहान परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र की कमान सम्भाल सकती हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही सक्रिय राजनीति में नजर आएंगी।
राजनीति में नजर आएंगी अमानत

