मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव न लड़ने की अटकलें हैं। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। इसके पीछे वजह भी बताई जा रही है। असल में मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती है। इसी के चलते अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि इस बारे में पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसके लिए बीजेपी की अगली सूची का इंतजार किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव न लड़ने की खबरें सामने आने के बाद शिवपुरी में हलचल तेज हो गई है। खेल मंत्री के समर्थक इस बात को लेकर सकते में आ गए हैं। हालांकि खेल मंत्री की ओर से अभी तक मीडिया में इस तरह का कोई सीधा बयान नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया जा सकता है।
शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे सिंधिया!

