बाॅलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का जादू अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा नजारा स्विट्जरलैंड में 77वंे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला जब दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हाॅल शाहरुख- शाहरुख के शोर से गूंज उठा और शाहरुख खान ने अपने अनोखे अंदाज में आॅडियन्स का शुक्रिया कहा। शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार (पारदो अला कैरियरा अवार्ड) से सम्मानित किया गया है। शाहरुख खान पहले भारतीय हैं जिनको इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को लेते हुए शाहरुख ने अपनी स्पीच में कहा- ‘यह पुरस्कार, जिसका मैं जीवन भर कोशिश करता रहा हूं… मैं इसके टाइटल का नाम नहीं ले सकता क्योंकि यह बहुत मुश्किल है। मैं खुले दिल से आप सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस बेहद खूबसूरत, बेहद सांस्कृतिक, बेहद कलात्मक और बेहद गर्म शहर लोकार्नो में मुझे बुलाया गया। यहां इतने सारे लोग बैठे हैं और तनी गर्मी है, ऐसा लग रहा है जैसे मैं भारत में अपने घर पर हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शामें बहुत शानदार रहीं।’

फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान का एक जोक भी बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है। दरअसल, फेस्टिवल के इंटरव्यू की शुरुआत में होस्ट शाहरुख खान के परिचय से पहले कहते हैं ‘इस रूम में कई ऐसे लोग हैं जो शारुख खान को नहीं जानते।’ शाहरुख ने होस्ट को रोकते हुए कहा- ‘जो लोग मेरे बारे में नहीं जानते वो बाहर चले जाएं, मेरे बारे में गूगल कर लें और फिर वापस आ जाएं। उनकी यह बात सुनते ही होस्ट और आॅडियंस खूब हसने लगे। उनका यह इंटरव्यू ब्राॅडकास्ट हो रहा था जिस पर गूगल ने रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की जिस पर खान की तस्वीर के साथ ‘मुझे गूगल कर लें’ कोट लिखा था और उनके नाम से पहले किंग की तीन इमोजी भी बनाई जो किंग का सिम्बल है। हालांकि शाहरुख ने यह सब मजाक में बोला था और इंटरव्यू की शुरुआत में अपना परिचय भी दिया था। सोशल मीडिया में इस इंटरव्यू की एक और क्लिप को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं जिसमें वो ‘कुछ- कुछ होता है’ दर्शकों के साथ गाना गा रहे हैं और दर्शक उनके साथ इस गाने में झूम रहे हैं।


