स्वामी चिन्मयानंद मामले में बड़ी खबर है। स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को एसआईटी ने फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया।
पिता ने गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। इससे पहले मंगलवार को चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा ने हाईकोर्ट से लौटकर एडीजे प्रथम न्यायालय में एसआईटी द्वारा की गई अब तक की जांच रिपोर्ट तलब करने और अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
