कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर बीजेपी में वापस लौट सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के साथ उनके रिश्ते तल्खी भरे रहे हैं। वह पार्टी में खुद को साइड लाइन महसूस कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के साथ उनकी बातचीत जारी है। बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। बीजेपी के खिलाफ पिछले कुछ समय से आक्रामक रुख अपनाने वाले सिद्धू इन दिनों शांत हैं। गौरतलब है कि सिद्धू की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के करीबी लोगों में होती है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू और कांग्रेस आलाकमान के बीच रिश्ते खटास भरे हो गए थे। राहुल और प्रियंका से करीबी रिश्ते होने के बाद भी सिद्धू की पंजाब कांग्रेस में एक नहीं चली। इसी के बाद से वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है कि सिद्धू बीजेपी के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है।
हाथ छोड़ कमल थामेंगे सिद्धू

