भारत की उभरती हुई स्टार एथलेटिक्स हिमा दास को सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत 2020 तोक्यो ओलंपिक तक सरकार आर्थिक सहायता देगी।

हिमा फिनलैंड में हुई आईएएएफ अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।

स्पोटर्स इंडिया की नई महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा कि हिमा को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल किया गया है ।योजना के तहत उसे 50000 रूपए महीने आउट आफ पॉकेट  ( ओपीए) भत्ता और ओलंपिक की तैयारी तक पूरी आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

असम के नगांव जिले की रहने वाली हिमा ने 51 . 46 सेकंड में दूरी तय करके पीला तमगा जीता । शुरूआती सूची के तहत हिमा को एशियाई खेलों तक ही सहायता मिलनी थी । हिमा और400 मीटर के अन्य धावकों को राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पोलैंड में सपाला ओलंपिक अभ्यास केंद्र भेजा गया जिसका पूरा खर्च सरकार ने उठाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD