world

ब्राजील में कोरोना से 95 हजार लोगों की मौत

ब्राजील में कोरोना का कहर चरम पर है। देश में इस महामारी के चलते अब तक  94,665मौतें  हो गई हैं । पिछले 24 घंटों में ही 561 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  ब्राजील में कोरोना के 16,641 नए  मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख 50 हजार 318  हो गई है।

ब्राजील लैटिन अमेरिकन देशों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मामले आये हैं। ब्राजील में साउ पोलो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 5 लाख 60 गजार  से अधिक संक्रमित मामले आये हैं और 23,365 मौतें हुई हैं।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2 अगस्त को आगाह किया था कि कोरोना  की कारगर  दवा कभी संभव नहीं है। उसने कहा कि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। कई देशों को इस पर अपनी रणनीति दोबारा बनानी चाहिए। संगठन ने वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस की दवा को लेकर ऐसी बातें कही है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। वहीं, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD