Country

माँ की हत्या कर बॉयफ्रेंड संग बेटी निकली छुट्टियां मनाने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

माँ की हत्या कर बॉयफ्रेंड संग बेटी निकली छुट्टियां मनाने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक बेटी ने अपनी माँ का चाकू से गोदकर हत्या कर दी। माँ की हत्या करने के पहले उसने पहले अपने भाई पर भी जानलेवा हमला था लेकिन उसकी जान बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद लड़की अपने दोस्त के साथ अंडमान चली गई। खबरों के मुताबिक, 33 साल की अमृता चंद्रशेखर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

अमृता ने सोमवार को अपनी 52 वर्षीय मां की कथित रूप हत्या कर दी उसके बाद उसने अपने छोटे भाई हरीश पर हमला किया। बताया जा रहा है कि हरीश भी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस के मुताबिक, अमृता ने पहले ही छुट्टियों के लिए अंडमान एवं निकोबार जाने की तैयारी कर रखा था। घटना के दिन उसने अपनी मां और भाई पर चाकू से हमला किया और उसके बाद अपने मित्र श्रीधर राव के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर एयरपोर्ट चली गई।

पुलिस का कहना है कि जब घटना को अंजाम देने के बाद अमृता के घर से बाहर चली गई उसका जख्मी भाई हरीश ने किसी तरह से मदद के लिए रिश्तेदारों को बुलाया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जाँच में जुटी है। सारे सबूत इकट्ठा की जा रही है। महादेवपुरा जोन के डिप्टी कमीश्नर एमएन अनुछेथ ने कहा कि चीजें अभी तक साफ नहीं हुई हैं। ये ऐसा पहली बार कोई केस देख रहा हूं जिसमें एक बेटी ने अपने ही मां की हत्या की हो।

इस केस में जो तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं वह हजम करना हमारे लिए भी मुश्किल है। उन्होंने इसके आगे बताया कि पिछले कई दिन से इस केस की छानबीन चल रही है। बुधवार को कुछ पुलिस अधिकारियों ने बेंगलुरु से पोर्टब्लेयर की फ्लाइट ली और 33 साल की अमृता और उसके बॉयफ्रेंड श्रीधर राव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना को अमृता ने 2 फरवरी को अंजाम दिया था।

करीबी रिश्तेदारों की माने तो हत्या के पीछे का कारण पैसा या किसी तरह का बदला लेना नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक था। डिप्टी कमीश्नर अनुछेथ की टीम ने जब अमृता से सवाल जवाब किया तब पता चला कि परिवार बड़े कर्ज से तंग आ चुकी थी। 4 लाख रुपये का ये कर्ज 2013 में उनके के पिता के इलाज के लिए लिया गया था। उन्हें फेफड़ों का कैंसर था। समय के साथ, जैसा कि परिवार के सदस्य ऋण का भुगतान करने में विफल रहे, कर्ज लगभग 18 लाख रुपये हो गया और यह सिलसिला अभी तक जारी है।

अमृता बताया कि वह अपने परिवार को इस मुश्किल से बाहर निकालना चाहती थी। इसलिए उसने पहले अपनी मां और भाई की हत्या करने का फैसला किया और बाद में आत्महत्या करने की सोच कर बैठी थी। पर ये पहले से तय की गई ट्रिप शायद उसकी आखिरी छुट्टी थी जो उसने अपनी मौत से पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए सोची थी।

इस प्लानिंग के बारे उसके बॉयफ्रेंड श्रीधर राव को भी जानकारी थी और वह भी इसका हिस्सा था। हालांकि, वह लौटने के बाद आत्महत्या करने वाली है इसकी जानकारी उसे नहीं थी। श्रीधरराव और अमृता 2017 तक एक साथ एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे। लेकिन बाद में अमृता ने नौकरी छोड़ दी। उसके बाद से वो बेरोजगार थी लेकिन बीच-बीच में असाइनमेंट करती रहती थी।

वहीं लड़की का भाई हरीश भी शहर के वाइटफील्ड इलाके की एक प्राइवेट कंपनी में बतौर तकनीक विशेषज्ञ काम करता था। अमृता हमला करने से पहले अपनी मां और भाई को बताया था कि उसका तबादला हैदराबाद कर दिया गया है। शायद उसे वहां जाना पड़ेगा। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह में उसने अपनी बहन को कुछ ढ़ूंढते हुए देखा तो उसकी मदद करने के बारे में पूछा लेकिन उसने इनकार कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ मिनट के बाद अमृता ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और जब वह मदद के लिए चिल्लाया और मां को बुलाया तो उसने मां की हत्या कर दी। अमृता ने अपने भाई को कहा था कि जिन लोगों से उसने पैसा लिया है वह घर आकर पैसा मांगने की धमकी दे रहे हैं। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि बहन ने मां को चाकू घोंपा, सरिये से हमला किया और फिर भाग गई। उसकी मां का शव घर के दूसरे कमरे में से मिला।

You may also like

MERA DDDD DDD DD