sport

कोविड-19: विश्वनाथन आनंद और हंपी समेत कई खिलाड़ी 11 अप्रैल को ऑनलाइन खेलेंगे चेस

कोविड-19: विश्वनाथन आनंद और हंपी समेत कई खिलाड़ी 11 अप्रैल को ऑनलाइन खेलेंगे चेस

भारत समेत कई देशों में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर जारी है। इससे बचने के लिए हर देश हरसम्भव प्रयास कर रहा है। लेकिन इस कठिन समय में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर हैं। भारत में भी कई खिलाड़ियों ने देश को आर्थिक सहयोग किया। कोरोना को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए कई बड़े इवेंट्स और खेल आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच भारत के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और पांच अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ी 11 अप्रैल को ऑनलाइन शतरंज मुकाबले में भाग लेंगे और उससे आए धन राशि को पीएम केयर्स फंड में देंगे। भारतीय खिलाड़ी चेस डाट काम पोर्टल के जरिए से दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगे।

आनंद  समेत इस 20-बोर्ड वाली प्रतियोगिता में भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसको चेसडॉटकॉम/टीवी पर दर्शक देख पाएंगे। बता देंं कि इस समय विश्वनाथन आनंद कोरोना वायरस महामारी के कारण जर्मनी में फंसे हुए है। वहीं से उन्होंने ट्वीट किया, ”कोविड-19 राहत के लिए भारतीय शतरंज समुदाय की कोशिश का समर्थन करें।”

पैसा पीएम कोष में जाएगा

खिलाड़ियों के पास चेस डॉट ब्लिट्ज या एफआईडीई मानक रेटिंग 2000 से कम अंक होने चाहिए जो भी इस आयोजन में भाग चाहते हैं। उनके पास पंजीकरण के समय दान करने का विकल्प होगा। जो भी आनंद के खिलाफ खेल सुनिश्चित करना चाहता है उसे पहले कम-से-कम 150 डॉलर का दान देना होगा। हालांकि, खिलाड़ी 25 डॉलर देकर पंजीकरण कराकर छह में से दो भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ खेल सकते है जिसमें एक आनंद भी हो सकते हैं। आनंद के खिलाफ खेलने के लिए सिर्फ पांच स्थान बचे हुए हैं। इसके अलावा सबसे अधिक दान करने वाले तीन लोगों को आनंद के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। हरिका ने पीटीआई से कहा कि यह शानदार है कि हम घर से खेल सकते हैं और किसी अच्छे काम के लिए धन इकट्ठा कर सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD