प्रवर्तन निदेशालय (ED ) अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान अब ED के रडार पर हैं। ED ने मंगलवार को दिल्ली में अमानतुल्लाह खान के घर समेत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के मामलों में हेरफेर और वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बीच मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रभारी रहते हुए अमानतुल्लाह खान ने कई नियमों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को बोर्ड में भर्ती किया था। इसके बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने इस अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया। अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार और भेदभाव का आरोप लगा है। वहीं, वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अवैध तरीके से लीज पर दे दिया गया है। उन पर वक्फ बोर्ड का पैसा निजी कार्यों में इस्तेमाल करने का भी आरोप है। अमानतुल्लाह पर दिल्ली सरकार से मिलने वाले अनुदान में भ्रष्टाचार का भी आरोप है।
वक्फ बोर्ड के सीईओ द्वारा अमानतुल्ला खान पर आरोप लगाने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उनसे पूछताछ की थी। इस बारे में अधिक जानकारी मिलने और अमातुल्लाह पर शक होने के बाद एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने अमानतुल्लाह से जुड़े चार ठिकानों पर छापेमारी की। दो अवैध पिस्तौल, गोलियां समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद और 24 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। इसके बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया।
संजय सिंह को 5 दिन की हिरासत
पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 5 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने बुधवार को सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने पूछताछ के लिए संजय सिंह की 10 दिन की हिरासत मांगी थी। हालांकि, अदालत ने सिंह की हिरासत 10 अक्टूबर तक ईडी को दे दी।

