Uttarakhand

भाजपा विधायक का दबंगता और धमकी भरा एक और ओडियो वायरल…

अपनी दबंगता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ताजा ऑडियो कल आधी रात जनपद के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व्दारा सौशल मीडिया मे  वायरल किया है जिसमें वह एक व्यक्ति को डांटते हुए सुनाई पड़ रहे हैं तथा उस व्यक्ति के लिए अपमानजनक तथा अपशब्दों का प्रयोग भी ऑडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है मामला चेक वितरण का है दरअसल विधायक जी खुद लाभार्थियो को चेक बाट कर वाहवाही लूटना चाहते थे पर वो उस समय आगबबूला हो गये जब वो चेक किसी और ने बांट दिये इसके बाद विधायक जी का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ गया और फोन पर ही चेक बांटने वाले व्यक्ति को अपमानित कर डाला
इससे पहले भी भाजपा विधायक अपनी दबंगता के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं पिछले दिनों वन विभाग के एक अधिकारी को फोन पर धमकाना भी विधायक जी को महंगा पड़ा था क्योंकि उसके बाद हर जगह उनकी आलौचना की गई थी

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD