बंगाल में चुनावी रण तैयार है, हर राजनीतिक पार्टी बंगाल के चुनावी रण में उतर चुकी है। बीजेपी इस समय बंगाल में काफी हावी हो रही है। हर दिन बीजेपी नेता ममता बनर्जी की टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पर आऱोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे है। दूसरी पार्टियां भी बीजेपी पर पलटवार कर रही हैं। पंरतु कई बार कुछ पार्टी नेता ऐसे बयान देते हैं कि जिसके कारण पार्टी के उच्च नेतृत्व को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। हाल ही में बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने अभिनेत्री सायनी घोष पर ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद बीजेपी को शर्मिंदा होना पड़ेगा।
दरअसल सायनी घोष ने देवी सरस्वती और शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी सांसद ने उन्हें सेक्स वर्कर तक कह दिया है। बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि “फिल्म अभिनेत्री सायनी घोष ने देवी सरस्वती को सेक्स वर्कर कहा है, मैं कहता हूं कि सायनी घोष ओरिजिनल सेक्स वर्कर हैं और ये कहने के लिए मेरे खिलाफ चाहे तो आप केस कर सकते हैं। ममता बनर्जी को जवाब देने का समय आ गया है, नहीं तो एक भी मंदिर नहीं रहेगा”।

यह पहली बार भारतीय राजनीति में नहीं हुआ जब किसी महिला पर इस तरह के कमेंट किसी नेता किए हो। इससे पहले भी कई पार्टी नेताओं ने इस तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम बोल दिया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में काफी बवाल हुआ था। लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान ने अपनी प्रतिद्द्दी भाजपा प्रत्याशी जया पर्दा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। कैलाश विजयवर्गीय, मुलायम सिंह जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में हैं।
भारतीय राजनीति में महिलाओं को जगह तो मिली है पंरतु सम्मान नहीं मिला है। आज हजारों की संख्या में महिलाएं अलग-अलग पार्टियों से राजनीति में आई हुई है। क्या महिलाओं पर इस तरह के कमेंट करके नेता महिलाओं को अपमान नहीं कर रहे। एक तरफ सभी पार्टियां महिला सशक्ति की बात करती है तो दूसरी तरफ इस तरह के अभद्र कमेंट महिलाओं पर बोले जा रहे है। सवाल यह है कि क्या राजनीतिक पार्टियां महिलाओं को सिर्फ अपने हाथ का खिलौना समझती है, ताकि चुनाव के समय किसी महिला को टिकट दे दिया और वोटों को बटोर लिया। अगर इस तरह के कमेंट महिलाओं पर होते रहे तो आने वाले समय में महिलाओं का राजनीति में आना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

