दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी कड़ी मेहनत कर रही है। पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र (संकल्प पत्र 2019) जारी कर दिया है। घोषणापत्र में बीजेपी ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया है। साथ ही सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किसानों और युवाओं को भी लुभाने की भरसक कोशिश कर रही है। किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली देने के वादे के साथ ही बीजेपी ने युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार देने का भी वादा भी किया है और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ने की भी बात कही है I
वहीँ सहयोगी शिवसेना पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है। जारी घोषणापत्र में शिवसेना ने 10 रुपये में भरपेट भोजन और किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है। हैरानी की बात यह है कि शिवसेना ने जिस आरे जंगल में पेड़ों की कटाई को लेकर सत्ता में सहयोगी बीजेपी का विरोध किया, उसी आरे जंगल के मुद्दे को घोषणा-पत्र में जगह नहीं दी गई है।
1. अगले 5 साल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कृषि में इस्तेमाल होने वाली बिजली सौर ऊर्जा पर आधारित हो। साथ ही किसानों को 12 घंटे से अधिक बिजली दी जाएगी।
2. कृष्णा कोयना और अन्य नदियों में बहने वाले अतिरिक्त पानी को पश्चिमी महाराष्ट्र के स्थायी रूप से सूखे हिस्से में लिया जाएगा।
3. आने वाले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियां पैदा करेंगे। एक करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर विशेष रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
4. भाजपा ने महाराष्ट्र के जरूरतमंद किसानों को हर साल दस हजार रुपये देने, कृषि ऋण माफी, उर्वरकों की कीमत तय करना, व्यक्तिगत किसानों को फसल बीमा योजना के लाभार्थी बनाने का भी वादा किया है। 5. घरेलू बिजली में 300 यूनिट की खपत पर इसकी दर को 30 फीसदी तक कम करने का वादा किया है।
6. साथ ही महाराष्ट्र में गांवों तक विशेष बस सेवा शुरू करने का भी वादा किया गया है।
7. 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बुनियादी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
8. राज्य में सभी सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए स्वतंत्र और स्थायी तंत्र विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से, सभी गांव—बस्तियों को 12 महीने तक चलने वाली सड़कों से जोड़ा जाएगा।
9. भाजपा वीर सावरकर, महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि पीएमसी बैंक के खाताधारकों-जमाकर्ताओं को उनके पैसे वापस दिलाने में मदद करे। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर काम कर रहा हूं ताकि पीएमसी खाताधारकों को उनका सारा पैसा वापस मिल सके I भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र सिर्फ कागज का एक टुकड़ा मात्र नहीं है। इसे गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया है और पार्टी इसमें किए गए वादों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने घोषणा पत्र की प्रभावी क्षमता और छवि को धूमिल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। हम गरीबों, ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों और दूसरी पिछड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कृतसंकल्प हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले तक महाराष्ट्र एक दागी और भ्रष्टाचार से भरा हुआ राज्य था। यहां अस्थिरता का माहौल था। मुख्यमंत्री की कुर्सी म्यूजिकल चेयर की तरह हो गई थी, यही प्रदेश के खराब और बुरे शासन-प्रशासन की वजह थी।

