उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को कटरा गोबर गली में बम फेंका गया है। बताया जा रहा है कि इसी गली में माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा का घर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दयाशंकर मिश्रा के अनुसार इनकी गली में तीन बम फेंके गए हैं। इसके पीछे गहरी साजिश बताई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह सब मुझे डराने के लिए किया जा रहा है।
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस हर जगह छापेमारी कर रही है। शाइस्ता का अशरफ की ससुराल मारियाडीह में होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस वजह से शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस हर जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। मारियाडीह गांव में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता प्रयागराज के मारियाडीह गांव में छिपी है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन शाइस्ता को अपने पति के अंतिम संस्कार में भी नहीं देखा गया था।
बताया गया है कि अतीक और अशरफ की मौत मेडिकल चेक अप पर जाते समय हुई। भीड़ में पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका केस दयाशंकर मिश्रा को दिया गया है, इसलिए उनपर बम फेके गए हैं। हमलावरों के नाम अरुण मौर्य, सनी पुराने और लवलेश तिवारी हैं। तीनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं, लेकिन इनके घरवाले फरार पाए गए हैं। तीनों ने पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के सामने अतीक और अशरफ को गोली मारी थी।

