आम चुनाव 2024 में कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के बहरामपुर लोकसभा सीट से हार और अब पार्टी के बंगाल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार कयासबाजी जोरों पर है। इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बयानों से चौधरी के राजनीतिक भविष्य पर सस्पेंस और भी गहरा हो गया है। असल में बीजेपी नेता शमिक भट्टाचार्य ने अधीर चौधरी को लेकर बयान दिया कि ‘सही खिलाड़ी गलत पार्टी में खेल रहा है।’ इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनका इशारा चौधरी के भाजपा में शामिल होने की तरफ है। पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन और ममता बनर्जी के बीच राजनीतिक मतभेद जगजाहिर हैं। अधीर लगातार ममता बनर्जी का विरोध करते रहे हैं। ऐसे में वे कांग्रेस में रहते ममता के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं इसलिए वे कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दमन थाम सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD