आईएनएक्स मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जीडीपी में गिरावट के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। मंगलवार सुनवाई के बाद कोर्ट से निकलते वक्त जब पत्रकारों ने सीबीआई हिरासत को लेकर सवाल किए तो उन्होंने हाथों से पांच का इशारा करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पूर्व वित्त मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि 5 फीसदी… क्या आप जानते हैं 5% क्या है? पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी है गयी है। वह 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में ही रहेंगे।
पिछली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट और कृषि उत्पादन में कमी का जीडीपी ग्रोथ पर ज्यादा असर हुआ था। इसी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने तंज कसा था। कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान घटाकर 6.9 फीसदी किया है। पहले चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान रखा गया था।

