गौतम अडानी घूसखोरी मामला इन दिनों देश -विदेश की चर्चा में बना हुआ है। राहुल गांधी अडानी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर कांग्रेस सांसदों ने प्रतीकात्मक ढंग से अडानी मोदी विरोध किया है। इन सांसदों ने संसद में मोदी अडानी एक हैं नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया है। अडानी से संबंधित अमेरिकी अभियोग को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा ‘‘अमेरिकी अदालत ने कह दिया है कि भारत में भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं हैं। अदाणी का नाम लेने पर हमारा मुंह बंद करा दिया जाता है। इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गहरे संकट में अडानी समूह
अडानी पर अमेरिका द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि भारत में एक डील को हांसिल करने के लिए अडानी समूह ने रिश्वत दी है। संसद में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद की ही जांच करा रहे होंगे…मोदी और अडानी एक हैं , दो नहीं हैं, एक हैं। इससे पहले भी कई नेताओं ने अमेरिकी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी। 4 दिसंबर को कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए थे। इस दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े रहे।

