Country

यूपी में दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जलाया

उत्तर-प्रदेश में दिन प्रति दिन क्राइम बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी चाहे कितना ही अपने भाषणों में उत्तर-प्रदेश को भयमुक्त बता दें, लेकिन जमीन हालात कुछ और ही कहते है। हाथरस के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमेठी जहां भारतीय राजनीति के बड़े-बड़े धुंरधर चुनाव लड़ते हैं वहां एक दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया जाता है। अर्ध जली बॉडी को जब लखनऊ के ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है। जहां गांव के प्रधान छोटका के पति अर्जुन अपने घर से निकले, जब पति देर रात तक घर नहीं आए तो बेटे सुरेंद्र ने इस बात जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब उन्हें गांव के आसपास ढूंढा़ तो वह कृष्ण कुमार के शराब के ठेके के पास अधजली अवस्था में पाए गए। उसके बाद अर्जुन को जिला अस्पताल में लेकर जाया गया, पंरतु हालात में कोई सुधार न होने की वजह से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही अर्जुन ने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा और रवि पर अगवा करने का आरोप लगाया है।

वहीं मामले पर अमेठी से बीजेपी सांसद और टैक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि “5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा”।

You may also like

MERA DDDD DDD DD