Country

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर रक्षा मंत्री ने संसद में मांगी माफी

जुबान से निकले शब्द और कमान ने निकला तीर कभी वापिस नहीं आते। माना जाता है कि तीर उतना घायल नहीं करता, जितने शब्द घायल करते है। तीर का जख्म बाहरी होता है, लेकिन शब्दों के वार अंदर तक जख्म करते हैं। 

कई बार संसद में गुस्से में कई नेताओं की जुबान फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके कारण ये नेता अक्सर मुसीबत में फंसते रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को । जब लोकसभा में एक मंत्री के अमर्यादित शब्दों जवाब देश की रक्षा मंत्री को देना पड़ा। BJP सांसद के एक सदस्य द्वारा लोकसभा में कहे गए अपशब्दों पर देश के रक्षा मंत्री को माफी मांगनी पड़ी। BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और उनकी भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई है।

https://twitter.com/priyankac19/status/1705088104120586395

कई बार संसद में गुस्से में कई नेताओं की जुबान फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके कारण ये नेता अक्सर मुसीबत में फंसते रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को लोकसभा में एक मंत्री के अमर्यादित शब्दों जवाब देश की रक्षा मंत्री को देना पड़ा। बीडीपी सांसद के एक सदस्य द्वारा लोकसभा में कहे गए अपशब्दों पर देश के रक्षा मंत्री को माफी मांगनी पड़ी। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और उनकी भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई है।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1705089359354200221

इस बीच बिधूड़ी के पीछे की पंक्ति में बैठे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा सांसद हर्ष वर्धन को वीडियो में उनके भाषण पर हंसते हुए देखा जा सकता है।

राजनाथ सिंह की माफी

रमेश बिधूड़ी के बयान पर विपक्षी दलों के गुस्सा जताने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में माफी मांगी। राजनाथ सिंह ने कहा, “अगर (सत्तारूढ़) सदस्यों के किसी बयान से विपक्षी दलों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं।”

लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी

रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा नाराजगी जताई गई है।  उन्होंने बिधूड़ी को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसे शब्द दोहराए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने बिधूड़ी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा- ‘पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वह दूसरे सांसद को उसके धर्म के आधार पर ऐसी गाली दे रहे हैं कि यहां लिखा नहीं जा सकता। मुझे यकीन है कि आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा और अब आप इसे प्रमोट भी जरूर करेंगे।

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD