Country

AAP से कनेक्शन करके कपिल को फंसा रही दिल्ली पुलिस: गजे गुर्जर

एक फरवरी को शाहीन बाग में धरना दे रहे लोगों पर गोलियां चलाने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से पुलिस की ओर से कनेक्शन निकालने के बाद दिल्ली की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। जबकि आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग जारी है। कल दिल्ली पुलिस ने जब कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सदस्यता लेते हुए फोटो जारी किए तो राजनीतिक हल्के में चर्चा-ए-आम हो गई कि वह आप का नेता है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल गुर्जर को गिरफ्तार करने के बाद यह खुलासा किया कि उसका आम आदमी पार्टी से कांटेक्ट था। यानी कि वह केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का नेता है। इस कनेक्शन को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी का घेरने में जुट गए है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रभारी प्रकाश जावेडकर ने तो अरविंद केजरीवाल पर सीधा आरोप लगा दिया की गुर्जर केजरीवाल के कहने पर गोलियां चलाने शाहीन बाग पहुंच गया।

 

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमकर घेराबंदी की और कहा कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बेनकाब हुई है। उन्होंने कहा कि कपिल गुर्जर ने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उसने शाहीन बाग में गोलिया इसलिए चलाई क्योंकि यह आम आदमी पार्टी की साजिश थी। ताकि शाहीन बाग पर तनाव बरकरार रहे। जबकि इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस की घेराबंदी कर कहा है कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। दिल्ली पुलिस ने जामिया के प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले गोपाल की कोई जांच नहीं की। अगर गोपाल की जांच की जाती तो पता चलता कि उसके बीजेपी के नेताओं से संबंध थे और कई बड़े नेताओं के साथ उसके फोटो मौजूद है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने गोपाल की बजाए कपिल गुर्जर को टारगेट किया और उसकी पुरानी फोटो निकालकर यह सिद्ध करने का असफल प्रयास किया कि वह आम आदमी पार्टी का नेता है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ही लाखों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है। वह सब पार्टी को वोट दे रहे हैं पर जरूरी नहीं कि वह हमारी पार्टी के नेता हो।

इस मामले पर ‘दि संडे पोस्ट’ ने कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह गुर्जर से बात की। गजे सिंह गुर्जर ने बताया कि नए साल के शुरुआत में वर्ष 2019 की बात है जब उनके बेटे ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने आम आदमी पार्टी को अलविदा कर दिया। गजे सिंह गुर्जर ने कहा कि कपिल का आम आदमी पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है। उसे दिल्ली पुलिस द्वारा जबरन फंसाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के खुलासे पर कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह गुर्जर हैरान है। वह कहते हैं कि कोई भी किसी नेता के साथ अगर फोटो खिंचवा ले तो क्या वह उसी पार्टी का नेता बन जाता है। वह कहते हैं कि कपिल और उनके परिवार का आम आदमी पार्टी से कोई दूर-दूर तक कहीं नाता नहीं है।
हालांकि, गजे सिंह गुर्जर यह स्वीकार करते हैं कि कपिल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी । इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ उसके फोटो भी खींचे गए थे। जिन फोटो को दिल्ली पुलिस राजनीतिक तौर पर भाजपा के लिए इस्तेमाल करना चाह रही है। गजे सिंह ने कहा कि वह 2012 में राजनीति में थे और इस दौरान वह चुनाव भी लड़े थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD