देश भर में लॉक डाउन के मद्दे नजर सरकार द्वारा राशन की दुकानों और सब्जी बेचने वालों को निर्देश जारी किए गए ।
उनसे कहा गया है कि वे किसी भी सूरत में कोई भी सामान निर्धारित मूल्य से बढ़ाकर न बेचे अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी।
पर इसके बावजूद भी कई दुकानदार , सब्जीवाले स्वार्थ में लोगों की मजबूरी का फ़ायदा उठा कर मनमाने तरीके से समानों का दाम बढ़ा रहे हैं।
ऐसे में जनता की शिकायतों के बाद वाराणसी के डीएम और एसएसपी ने सख़्ती दिखाते हुए खुद भेष बदल कर ग्राहक की तरह सब्जी ख़रीदने बाजार में पहुंच गए।
फिर जो हुआ उसे वहां के एक स्थानीय पत्रकार ने एक पोस्ट में ग्राहक (जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) और सब्जी बेचने वाले दुकानदार के बीच हुए संवाद के जरिये साझा किया है।

ग्राहक : आटा कैसे किलो है ..?
दुकानदार : जी 40 रुपये किलो,
ग्राहक : इतना महंगा क्यो दे रहे हो भैया, अभी तो DM साहब बोले हैं कि 25 रुपये किलो है आटा…..
दुकानदार : तो जाइये आप DM साहब से ही खरीद लीजिए।
ग्राहक : अच्छा चावल कैसे किलो है ..?
दुकानदार : चावल 50 रुपये किलो ….
ग्राहक : भैया बहुत महंगा दे रहे हो, कुछ कम कर दो…
दुकानदार : अब आप जाकर DM साहब से ही खरीदिए, हम इससे कम में नहीं दे पाएंगे।
अब दुकानदार को क्या पता था कि सामने वाले ग्राहक डीएम, वाराणसी और एसएसपी, वाराणसी हैं, जो उन्ही जैसे दुकानदारों के लिए भेष बदलकर मार्केट में सब्जी, फल राशन आदि खरीद कर भाव पता कर रहे थे। फिर क्या होना था सच जानते ही दुकानदार के होश उड़ चुके थे और गिरफ़्तार होकर थाने पहुंचा दिए गये।

