यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से दुनिया भर में हर साल 70 लाख लोगों की मौत : WHO
सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने बच्चों पर इनडोर और बाहरी प्रदूषण के प्रभावों का अध्ययन किया है। 204 देशों के बच्चों का अध्ययन किया गया। प्लस मेडिसिन पत्रिका के अनुसार, पीएम 2.5 कण गर्भावस्था, गर्भकालीन आयु, वजन घटाने, जन्म के समय कम वजन, जन्म के समय कम वजन और समय से पहले जन्म का कारण बनते हैं। यह पहली बार है कि किसी बच्चे के जन्म पर प्रदूषण के प्रभाव का इतनी गहराई से अध्ययन किया गया है।
इनडोर वायु प्रदूषण सबसे बड़ा अपराधी है और इनडोर स्टोव मुख्य कारण हैं। इन चूल्हों के धुएं से कुल दो-तिहाई बच्चे प्रभावित पाए गए। अध्ययन में कहा गया है कि 28 लाख कम वजन के बच्चे पैदा हुए और 59 लाख समय से पहले जन्मे बच्चे समय से पहले पैदा हुए। अगर PM 2.5 की मात्रा कम होती तो शायद ये साइड इफेक्ट नजर नहीं आते। दक्षिण एशिया और अफ्रीका में जन्म के समय कम वजन और समय से पहले जन्म को कम से कम 78 प्रतिशत तक कम किया जा सकता था। समय से पहले जन्म नवजात शिशुओं में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। इससे 1.5 करोड़ बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।

