world

भारतीय दूतावास के नजदीक विस्फोट

चीन के बीजिंग में भारतीय दूतावास के समीप जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। वहां की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। धमाके की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस धमाके से भारतीय दूतावास को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दूतावास के किसी स्टाफ को कोई चोट भी नहीं आई है। भारतीय दूतावास का पास ही अमेरिकी दूतावास भी है। इसलिए अमेरिकी दूतावास के स्टाफ भी सकते में है। मिली जानकारी के अनुसार, दूतावास के पास हुआ धमाका बड़ा है। धमाके के बाद उठा धुंआ दूर से देखा जा सकता है। घटना के कुछ समय बाद ही उसका वीडियो क्लिप सोशल साइट पर आ गया था। उस क्लिप में बीजिंग स्थित राजनयिक मिशन के परिसर से धुआं उठता दिख रहा है। सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी है। वह बहुत तेज थी। समाचार लिखे जाने तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक 26 साल के एक चीनी व्यक्ति देसी बम लेकर जा रहा था, तभी उसके हाथ में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण व्यक्ति का हाथ जख्मी हो गया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर एक व्यक्ति को जमीन पर लेटाया गया है जिसे कंबल से ढका गया है। इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह ब्लास्ट अमेरिकी दूतावास के बाहर हुआ है, वहीं कुछ का कहना है कि यह भारतीय दूतावास के बाहर हुआ है। दरअसल, बीजिंग में अमेरिकी और भारतीय दूतावास आस-पास है। इस कारण दोनों तरह की बातें की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने हाथ से बने देसी बम को एम्बेसी के गेट की तरफ फेंका।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD