राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वच्छता कार्य के निजीकरण की योजना के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में आम आदमी पार्टी के चार विधायकों के और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जिन विधायकों के खिलाफ दर्ज की है, उनमें कोंडली विधायक कुलदीप कुमार (मोनू ), वंदना कुमार (शालीमार बाग), अखिलेश त्रिपाठी (मॉडल टाउन) और रोहित महरोलिया (त्रिलोक पुरी) शामिल हैं।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के साथ लगभग एक हजार से पंद्रह सौ लोग सिविक सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए थे, जिन्होंने स्वच्छता कार्य के लिए निजीकरण की योजना का विरोध किया था। इन पर आरोप है कि पुलिस की अनुमति लिए बिना बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी इकट्टा हुए थे और प्रदर्शन किया था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही लोग मास्क पहने दिखे थे। बवाल इतना बढ़ गया था कि इसमें कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए थे। सफाई कर्मियों ने रास्ता जाम कर दिया था और उन्हें प्रदर्शन से हटाने के दौरान नौ पुलिसवाले जख्मी हो गए थे, जिनमें कमला मार्केट के एसीपी भी शामिल थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 188, 353, 332, 269 और 270 और कोरोना महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

