अक्सर सुनने को मिलता है कि अगर आपका पड़ोसी अच्छा है तो आपको आधी रात में भी काम आयेगा। लेकिन हरियाणा के पानीपत में दीनानाथ कॉलोनी की एक लड़की ने अपने सिरफिरे पड़ोसी से तंग आकर फंदा लगाकर जान दे दी। आरोपी युवक हर रोज लड़की को गली मोहल्ले में तंग करता था| शादी करने के लिए दवाब डाल रहा था। सिरफिरे पड़ोसी से तंग आकर लड़की के भाई ने उसका दो बार रिश्ता किया, परंतु आरोपी युवक ने रिश्ता तुड़वा दिया। इसी के चलते युवती ने यह कदम उठाया।
युवती के भाई ने आरोप लगाया कि “पड़ोसी अमरीश ने पिछले दो साल से बहन का जीना दुश्वार कर दिया था। शादी के लिए जिद कर रहा था। आते-जाते रोक लेता। छेड़छाड़ करता। उन्होंने उसे आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उसने कह दिया कि शादी तुम्हारी बहन से ही करूंगा। इस कारण उन्होंने उसकी शादी करने का फैसला कर लिया। ताकि आरोपी उसे परेशान न कर सके। उन्होंने दो बार उसका रिश्ता तय किया। आरोपी ने दोनों बार तुड़वा दिया। इस कारण बहन काफी तनाव में आ गई”।
लड़की के परिवार में एक भाई और तीन बहनें हैं, मां की तीन साल पहले मौत हो चुकी है, पिता लकवा की बीमारी से ग्रस्त हैं। परिवार की सारी जिममेदारी बड़े भाई के ऊपर है। जब बड़ा भाई काम से वापस घर आया तो उसने बहन को बुलाने के लिए अपनी पत्नी को कहा, जैसे ही पत्नी कमरे में गई, उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, पत्नी जोर से चिल्लाई। भाई ने जब कमरे में आकर देखा तो बहन का शव कमरे के गडर से झूल रहा था। तभी शव को उतार कर सिविल अस्पताल में लेकर गए, वहां डॉक्टार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाई ने बताया कि “इस घटना के बाद उन्होंने बहन का संदूक खोलकर देखा तो उसमें 3 गुलाब के फूल, आरोपी का फोटो, तीन चिप और एक सिम मिला है। आरोप है कि आरोपी ने यह जबरन ही बहन को दिया होगा”।
आरोपी युवक के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

