Country

दिल्ली में आयुष्मान भारत स्कीम लागू करें सरकार

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत स्कीम लागू करें। यहां योजना लागू न होने से गरीब मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को जवाब दिया कि दिल्ली के अस्पतालों में बीजेपी शासित राज्यों से लोग आ रहे हैं, जहां ये स्कीम लागू है। आप आयुष्मान भारत के तहत चल रहे बीजेपी शासित राज्यों के अस्पतालों और हमारे अस्पतालों में तुलना कर सकते हैं।
राज भवन के अफसरों ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आयुष्मान भारत की फाइल दोबारा मंगाई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को गरीबों के फायदे के लिए स्कीम को जल्द लागू करने के लिए कहा है। वीके सक्सेना ने फाइल का निपटारा करते हुए बताया कि सरकार ने 2018 में ही आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और 2020 में अपने बजट में भी इसकी घोषणा की थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD