- के.एस. असवाल
गौचर में 71वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शानदार आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। मेले को भव्य बनाने के लिए हर दिन प्रदेश के लोक गायक व कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वहीं मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोगों द्वारा सरकार की योजना की जानकारी के साथ योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। सीएम धामी ने गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा से क्षेत्रीय जनता में उत्साह बना हुआ है।
रावल देवता की पूजा के साथ ऐतिहासिक गौचर मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारे जीवन में इंद्रधनुषी रंगों की तरह हैं और जीवन में ताजगी और उत्साह भर देते हैं। प्राचीन समय में जब संचार और परिवहन की कोई ऐसी सुविधाएं नहीं थीं, तो इन मेलों ने सामाजिक ताने-बाने को बुनने में बहुत मदद की और लोगों का सामाजिक और व्यावहारिक दायरा बढ़ाया। गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण हमारे राज्य का एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की भी सराहना की। वहीं गौचर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की घोषणा का क्षेत्रीय जनता ने उनका आभार जताया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि सीएम की घोषणा पर जल्द कार्रवाई की जाए, इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के 40 हजार से अधिक जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा। पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कहा कि गौचर स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण से यहां की जनता को स्वास्थ्य लाभ के लिए अब श्रीनगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और घर में ही लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने इसके लिए सीएम धामी का आभार जताया। आइटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर द्वारा भी आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जहां आधुनिक हथियारों की जानकारी के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। मेले में पशुपालन, कृषि विभाग व वन विभाग द्वारा गोष्ठी आयोजित कर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मेला अधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां की गई है।

