sport

दूसरे टी -20 में भारत की धमाकेदार जीत

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। उनका यह दौरा 15 सितंबर से शुरू हो गया है ।इस  दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी -20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।सीरीज का आगाज धर्मशाला में होना था लेकिन पहला टी20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका।दूसरा टी -20 मैच  कल मोहाली में  भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच  खेला गया।

 सीरीज के दूसरे टी20  मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। भारत ने जीत आसानी से दर्ज की, लेकिन इस बीच फैन्स विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से खासे नाराज नजर आए। पंत एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ऋषभ पंत को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन एक बार फिर पंत फेल हो गए। पंत पांच गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए।पंत जिस तरह से आउट हुए उससे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी निराश नजर आए। पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि पंत को हटाओ और महेंद्र सिंह धौनी को वापस बुलाओ।

इससे पहले भी पंत को लेकर टीम के हैड कोच रवि शास्त्री ने भी पंत को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपने खेल में फिर से  लापरवाही जारी रखी तो वे जल्द  ही टीम से बाहर हो सकते हैं और फिर  वापसी की संभावनाएं भी खत्म  हो जाएंगी। इस चेतावनी को  काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी कई दिग्गज  खिलाड़ी ऋषभ पंत को चेता चुके हैं, लेकिन अभी तक तो पंत की सेहत पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही यह सीरीज उनके लिए आगे के भविष्य के लिए अहम मानी  है।लेकिन यहां भी उनका यव अंदाज उनके भविष्य पर ग्रहण लगा सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD