Country

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच आज ईद का त्योहार

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सियासी तकरार और हंगामे के बीच घाटी बकरीद का जश्न बना रही है। प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अलग-अलग इलाकों की स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज कराई जा रही हैं घाटी की बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों को इजाजत नहीं दी गई है ।ईद के मौके पर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर ईद की बधाई दे सकेंगे. इससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई थी, जिस दौरान लोगों ने खरीदारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाज़ारों में दिखने लगी, लेकिन कल दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई थी। इसी दौरान ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई खास इंतज़ाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन ख़बरों का भी खंडन किया था, जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD