भाजपा ने अपने महत्वाकांक्षी सीएम बी ़एस ़ येदियुरप्पा पर नकेल कस ही डाली। अब उनकी सरकार में तीन डिप्टी सीएम हैं। साथ ही एक पूर्व सीएम को मंत्री बनाया जा चुका है। ऐसे में खुलकर बैटिंग करने के आदी येदियुरप्पा का जलवा कर्नाटक भाजपा और खुद उनकी सरकार में कम होता नजर आ रहा है। भाजपा सूत्रों की माने तो यह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की राज्य में नई लीडरशीप तैयार करने की योजना के चलते हुआ है। खबर यह भी है कि सीएम येदियुरप्पा ने इसकी जमकर मुखालफत की लेकिन भाजपा के नए संगठन महामंत्री बी ़एल ़ संतोष ने उनकी एक न चलने दी। भाजपा सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रमेश जरकिहोली को भी डिप्टी सीएम बना सकता है। रमेश जरकिहोली पहले ऐसे कांग्रेसी विधायक हैं जिन्होंने पाला बदल था। वे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दलबदल कानून के अंतर्गत अयोग्य घोषित होने के चलते मंत्री पद न पा सके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD