Country

महाराष्ट्र की राजनीति का ‘केंद्र’ बनी कंगना रनौत 

महाराष्ट्र की राजनीति में यह पहली बार है, जब किसी अभिनेत्री को लेकर दो राष्ट्रीय पार्टी अपनी – अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गई है। यह अभिनेत्री है कंगना रनौत । रनौत को लेकर शिवसेना और भाजपा में राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है। हालांकि कंगना रनौत के मुद्दे पर भाजपा शिवसेना पर सीधे वार नहीं कर रही है। लेकिन वह राजनीतिक रूप से  अभिनेत्री कंगना रनौत के कंधे पर बंदूक रख कर शिवसेना की सियासत को चुनौती दे रही है। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में सत्तारूढ़ शिवसेना फिलहाल कमजोर होती दिख रही है। लेकिन वही दूसरी तरफ कंगना रनौत महाराष्ट्र की राजनीति का केन्द्र बनकर मजबूती से उभर कर सामने आई है।
आज हिमाचल प्रदेश से मुंबई आने से पहले जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी के जरिए कंगना के बंगले में तोड़फोड़ कराई, उससे इसे राजनीतिक बदले के रूप में  देखा जा रहा है। मीडिया का केंद्र बिंदु फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस और रिया चक्रवर्ती से हटकर अभिनेत्री कंगना रनौत पर जा टिका है । यह निर्विकार सत्य है कि कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक ‘बोल्ड लेडी’ के रूप में उभर कर सामने आई है। अपनी बेबाक भाषा शैली के जरिए वह प्रदेश की सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी पर लगातार निशाना साध रही है।
देखा जाए तो सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को जीवित करने के पीछे कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना बेहद ही मायने रखता है। उस समय जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लोग भुला चुके थे, तब कंगना रनौत ही थी जिसने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो फुटेज के जरिए इस मुद्दे को जिंदा कर दिया। इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्रीज के कुछ मठाधीशो के ऊपर खुलकर वार किए है। यही नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत केस में यह पहली अभिनेत्री थी जिसने खुलेआम कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है । इसी के साथ ही वह राजपूत प्रकरण में अपने वीडियो फुटेज के जरिए लोगों की दिलचस्पी का केन्द्र बन गई ।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद कंगना रनौत ने दूसरा मुद्दा बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का उठाया । इस मामले में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों संदेहो और सवालो के घेरे में हैं। इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवती के भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है । इसके बाद ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड में कनेक्शन खुलता चला गया। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की महिला दोस्त रिया चक्रवर्ती को भी राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने तीसरा मुद्दा सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी पर हमला करके उठाया । सुशांत सिंह राजपूत मामले में जो लोग सत्तारूढ़ शिवसेना पर कुछ कहने से बच रहे थे, उस पर कंगना रनौत ने एक बहस शुरू कर दी। इस बहस में कंगना रनौत का सामना शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत से हुआ । संजय राउत और कंगना रनौत में फिलहाल ठन चुकी है ।
यहां तक की कंगना रनौत ने मुंबई को ‘पीओके’ यानि की पाक अधिकृत कश्मीर की संज्ञा दे डाली । इसके बाद शिवसेना तिलमिला उठी। शिवसेना कंगना रनौत की घेराबंदी में जुट गई । शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर कह दिया कि जब उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वह यहां क्यों आ रही है। यही नहीं बल्कि उन्होंने यह तक कह दिया कि वह कंगना रनौत को मुंबई में घुसने नहीं देंगे। इसके बाद पलटवार कंगना रनौत की तरफ से हुआ। उन्होंने कहा कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं कि वह उन्हें मुंबई में घुसने से रोक सके। इस पर मामला इतना संगीन हो गया कि राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत को ‘हरामखोर महिला’ तक कह दिया।
इसके बाद कंगना रनौत पर केंद्र सरकार की मेहरबानी सामने आई। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने कंगना की  सुरक्षा के मद्देनजर चिंता जाहिर करते हुए उसे वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी। बॉलीवुड में यह पहली बार है कि जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई हो। फिलहाल कंगना रनौत 11 पुलिसकर्मियों के घेरे में हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंच चुकी है। जहां महाराष्ट्र की सियासत ने मुंबई एयरपोर्ट को राजनीति का अड्डा बना दिया गया। यह अड्डा उनके आने से पहले ही उस समय बन चुका था जब बीएमसी ने उनके बंगले पर अपना बुलडोजर चला दिया था।
गौरतलब है कि आज कंगना रनौत अपने गृह प्रदेश हिमाचल से मुंबई आई । लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के बंगले को अनाधिकृत बताते हुए उस पर अपना बुलडोजर चलवा दिया । कंगना के बंगले पर बीएमसी का बिल्डोजर चलते ही राजनीतिक सरगर्मियां जोरो पर है। यहां तक कि इस मामले में महाराष्ट्र  के हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। जिसमें उन्होंने कल तक मामले को स्टे कर दिया। बंगले के मामले पर मुम्बई हाईकोर्ट में कल फिर सुनवाई होगी।
फिलहाल, इस मुद्दे को लेकर शिवसेना कंगना रनौत को घेरने में जुटी है । शिवसेना के कार्यकर्ता जहां कंगना का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंगना के समर्थक शिवसेना के खिलाफ खड़े हो गए हैं । कंगना के समर्थक और विरोधियों का यह दिलचस्प नजारा आज उस समय देखने को मिला जब कंगना मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी। कंगना रनौत अब संजय राउत की बजाए सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमलावर हो गई है ।
अब वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कह रही है कि उन्होंने उससे बदला लिया है। वह कह रही है कि मेरे साथ क्रूरता और आतंक हुआ है। यह मूवी माफियाओं और सरकार की  मिलीभगत का ही नतीजा है। कंगना रनौत ने सरकार को चुनौती देते हुए  कहा है कि उद्धव ठाकरे तुझे क्‍या लगता है कि तूने मूवी माफ‍िया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा…

You may also like

MERA DDDD DDD DD