कंगना रनौत हर दिन विवादों से और अपने ट्वीट की वजह से भारतीय मीडिया की सुर्खियां में रहती हैं। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना हर दिन बयानबाजी कर रही हैं। अपने बयानों की वजह से वह महाराष्ट्र सरकार से भिड़ चुकी है। कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को कोर्ट की तरफ से समन जा चुका है। अब कंगना से यूट्यूबर ध्रुव राठी की वजह से सुर्खियों में हैं।
ATTENTION: A major YouTuber with more than 4m subscribers has just been paid 65 lac Rs to make an analytical video "exposing role of SSR's family in his death". Deadline given to him is 1-2 weeks. The same YouTuber was earlier hired to target Kangana & Arnab.
— Eray Mridula Cather (@ErayCr) October 30, 2020
दरअसल फिल्ममेकर और पत्रकार एरे कैथेर ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया था कि “सुशांत केस में उनके परिवार की भूमिका को बेनकाब करने के लिए बड़े यूट्यूबर को 65 लाख रुपए दिए गए हैं। पहले इसी यूट्यूबर को कंगना रनोट और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ वीडियो बनाने के लिए हायर किया गया था।”
Ha ha well done @ErayCr of course this dimwit gets money to make fake videos I can get him behind bars for lying about BMC notice for my house in his video for which he got paid 60 lakhs,why will anyone lie openly about legal matters unless not given government support or money. https://t.co/lJjKMkHiJw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 1, 2020
अब कंगना ने एरे के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा ” “हाहा..बहुत खूब एरे। वाकई इस बेवकूफ को फर्जी वीडियो बनाने के लिए पैसे मिलते हैं। मैं बीएमसी के नोटिस का झूठ फैलाने के आरोप में उसे जेल भेज सकती हूं, जिसके लिए उसे 60 लाख रुपए दिए गए। बिना सरकार के सपोर्ट या पैसे के क्यों कोई लीगल मैटर्स में खुलकर झूठ बोलेगा।”
https://twitter.com/dhruv_rathee/status/1322442515149148160?s=20
एरे कैथेर ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था, फिर भी एरे के ट्वीट का जवाब देते हुए ध्रुव राठी ने कहा था कि ” “मेरे बारे में यह क्या बकवास न्यूज चल रही है? पहली बात तो यह कि मुझे कंगना का वीडियो बनाने के लिए किसी ने पैसे नहीं दिए। दूसरी बात मैं सुशांत सिंह राजपूत पर कोई वीडियो बनाने की प्लानिंग नहीं कर रहा हूं। और तीसरी बात कि काश प्रति वीडियो मेरी फीस 30 लाख रुपए हो, मैं कितना अमीर हो जाऊंगा।”
One: I've not named anyone. If you feel it's you, you're welcome.
Two: About your fees & deals, @dhruv_rathee — I will definitely talk about it, but my focus is not that as of now. So wait for a while.
Three: Am glad you dropped the vid, or not planning now. You answered it. https://t.co/9C4M5MaMr3
— Eray Mridula Cather (@ErayCr) October 31, 2020
जब ध्रुव राठी ने एरे कैथेर के ट्वीट पर जवाब दिया तो एरे ने जवाब में कहा कि “पहली बात, मैंने किसी का नाम नहीं लिया। अगर तुम्हे लगता है कि यह तुम हो तो तुम्हारा स्वागत है। दूसरी बात तुम्हारी फीस और सौदों के बारे में, निश्चित तौर पर मैं इस बारे में बात करूंगा, लेकिन फिलहाल मेरा फोकस नहीं है। इसलिए इंतजार करिए। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने वीडियो हटा दिया या आपकी कोई प्लानिंग नहीं है, इसका जवाब आपने खुद दिया।”

