Sargosian / Chuckles

कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे केसीआर!

तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी के आवास पर बीआरएस के मंत्रियों की गुप्त बैठक के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच गठबंधन हो सकता है। सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान बीआरएस मंत्री सत्यवती राठौड़, सविता इंद्रा रेड्डी सहित अन्य मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में आगामी चुनावों और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बीआरएस के साथ चुनाव से पहले गठबंधन की अटकलें ऐसे समय लग रही हैं जब कांग्रेस ने केसीआर की बेटी के ़.विता पर दिल्ली शराब घोटाले को लेकर हमला बोला है। गठबंधन की चर्चा पर जानकारों का कहना है कि यह बैठक कांग्रेस और बीआरएस के बीच सांठगांठ की ओर इशारा करती है। इससे पहले खुद कविता कह चुकी है कि उनके कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की संभावना है। इसे लेकर कांग्रेस के कोमाट्रेडी वेंकट रेड्डी ने कहा था कि अगर हमारा गठबंधन होगा तो बीआरएस के साथ ही होगा। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस और और बीआरएस भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए साथ आ गई हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD