Country

विश्व हिंदू सेना की ओछी हरकत, नेपाली युवक का सिर मुंड़वाकर लिखा-जय श्रीराम

विश्व हिंदू सेना की ओछी हरकत, नेपाली युवक का सिर मुंड़वाकर लिखा-जय श्रीराम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष ने एक नेपाली युवक के सिर को मुड़वाकर उस पर ‘जय श्रीराम’ लिख दिया। अरुण पाठक जो वाराणासी में विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष है उन्होंने गंगा किनारे एक नेपाली युवक के सिर के बाल काटकर उस पर ‘जय श्रीराम’ लिखवा दिया।
घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हाल के दिनों में नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा ने भगवान श्रीराम को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भगवान श्रीराम नेपाल में पैदा हुए थे। जिसके बाद केपी की काफी आलोचना भी हुई थी। अरुण ने बकायदा इसके लिए पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नेपाली पीएम अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगे नहीं तो भारत में नेपालियों क गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

https://twitter.com/HSnewsLive/status/1284040913061203968

अरुण ने इसका वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। सिर मुड़वाने के बाद उन्होंने युवक से नेपाली पीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और जय श्रीराम बोलने को कहा। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शहर के भेलूपुर थाने में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना अध्यक्ष अरुण पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कहा है कि आरोपी पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, काशी के तमाम बुद्धिजीवी लोगों ने अरुण के इस कृत्य को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसी मासूम पर इस तरह का कार्य मानसिक विकृति को दर्शाता है। कांग्रेसी नेता अजय राय ने भी ऐसी घटना को गलत ठहराया है। हालांकि, नेपाल पीएम के बयान के बाद नेपाल विदेश मंत्रालय ने इसके बारे में सफाई दी थी। नेपाल विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भगवान श्रीराम को लेकर कई तरह के मत और संदर्भ है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD