Country

दिल्ली में फिर से नहीं बढे़गा लॉकडाउन

ऩई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों और इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बातचीत से भी लॉकडाउन की संभावनाएं बनी थी, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने साफ तौर पर कह दिया है कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का विस्तार नहीं किया जाएगा।

राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजा स्थिति यह है कि गुरुवार 11 जून को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 1,877 नए मरीज मिले । इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 34,687 और मृतकों की संख्या एक हजार से अधिक हो गयी है। 20871 लोगों का इलाज चल रहा है और 12731 लोग रिकवर हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव तैयारियां कर करही है। सरकार जरूरतों की पूर्ति के लिए और डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों को अपने साथ लाने के लिए हर तरीका आजमाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है। इससे पहले 1918 में दुनिया ने स्पेनिश फ्लू देखा था जो कि 1920 तक रहा।

  • दाताराम चमोली

You may also like

MERA DDDD DDD DD