92 वर्ष पूरा कर चुका संसद भवन अब पूरी तरह नई तमनीय से सुसज्जित होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी से अपील की है कि 2022 तक भारतीय संसद को पूरी तरह आधुनिक और नए स्वरूप में तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। ओम बिडला ने समय-समय पर संसद सदस्यों द्वारा संसद भवन में, विशेषकर लोकसभा में संसद सदस्यों की सीटों के मध्य खंभे इत्यादि आने का जिर्क करते हुए पीएम से अपील की, कि वे आजादी के 2022 में 75 वर्ष पूरे होने पर संसद को पूरी तरह माॅर्डन बनाने का संकल्प लें। ओम बिडला के बयान बाद ही हालांकि कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की मांग को लेकर विपक्ष का भारी शोर-शराबा शुरू हो चुका है।
लोकसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, संसद होगी माॅर्डन

