Country

विदेशों तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों की गूँज, खुशियों की कक्षा देखने पहुंचेंगी मेलानिया ट्रंप

साल 2018 में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई ‘हैप्पीनेस क्लास’ यानी खुशियों की कक्षा में जो पढ़ाई चल रही है उसकी गूंज देश-विदेश तक पहुंच गई है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में खुद जाएगी और खुशियों की कक्षा में छात्रों से मिलेगी। साथ ही वह शिक्षा जगत में हुए इस अनोखे प्रयोग को खुद देखेंगे ।

यह अपने आप में एक पहला उदाहरण है जब किसी देश के राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाकर शिक्षा पद्धति का निरीक्षण करेंगे। यही नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के पहुंचने के बाद करीब पौने घंटे का कार्यक्रम भी होगा। जिसमें वह सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे और खुद देखेगी कि किस तरह आज के तनाव भरे युग में बच्चे अवसाद की बजाय खुशियों को ग्रहण कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में दिल्ली सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू की गई ‘हैप्पीनेस क्लास’ अपने आप में एक नया और सराहनीय प्रयोग है। जिसको दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश के लोग सराह रहे हैं। आजकल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति हो रहे मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करने के प्रयास के तहत 2 वर्ष पूर्व यह कक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरू की गई थी। जिसमें सरकार को भारी सफलता मिली है।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन क्लासों में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती बल्कि छात्रों के हैप्पीनेस इंडेक्स का उल्लेख किया जाता है और उसी के आधार पर उन्हें अंक दिए जाते हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक चलने वाली यह खुशियों की कक्षाएं मेडिटेशन के आधार पर होती है। योग पर फोकस करते बच्चों को इस ओर आकर्षित किया जाता है। साथ ही उनके पढ़ने-लिखने, देखने, सुनने और खाने-पीने आदि पर भी नजर रखी जाती है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को बकायदा हैप्पीनेस का फ्रेमवर्क दिया गया है। जिसके तहत वह बच्चों को कहानियां सुनाते हैं और इसी के साथ-साथ उनके साथ हंसी, ठिठोली, मजाक आदि करते हैं। यही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में हर शनिवार के दिन खुशियों की तलाश में रिफ्लेक्शन पेंशन का आयोजन किया जाता है। जिसमें बकायदा बच्चों का सम्मान किया जाता है। इसके साथ ही किसी पर भरोसे कैसे किया जाए यह भी खेल खेल में सिखाया जाता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD