हालिया लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के बाद मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट खाली पड़ी हुई है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी वो इस पद पर काबिज हैं। ऐसे में इन दोनों पदों को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी के बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द प्रदेश की राज्यसभा सीट के साथ ही प्रदेश के नए अध्यक्ष की खोज शुरू की जाएगी। ऐसे में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम चर्चा में है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नरोत्तम मिश्रा के नाम की हो रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में किसी सीट से मैदान में उतार सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी ने उन्हें न्यू ज्वाइनिंग टोली का संयोजक बनाया। मिश्रा ने भी चुनाव के दौरान लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराकर आलाकमान को खुश करने का काम किया। ऐसे में प्रदेश में मिश्रा की क्या भूमिका रहने वाली है इसको लेकर अटकलें हैं कि उन्हें जल्द ही आलाकमान बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहा है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि नरोत्तम मिश्रा के लिए पार्टी ने कुछ न कुछ बड़ा सोच रखा है। नरोत्तम मिश्रा की तरफ से अभी तक किसी तरीके कोई मांग नहीं की गई है लेकिन दिल्ली हो या भोपाल समय-समय पर उनकी सक्रियता जरूर देखने को मिलती रहती है। बहरहाल आलाकमान की तरफ से नरोत्तम मिश्रा को आने वाले समय में क्या मिलता है ये तो समय ही बताएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD