प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से विशेष लगाव है। धामी के हर अनुरोध को स्वीकार कर वह यह संदेश भी देते रहे हैं कि मुख्यमंत्री धामी उनके प्रिय हैं। 28 जनवरी को नेशनल गेम्स का शुभारम्भ करने के बाद अब मोदी 27 फरवरी को फिर से उत्तराखण्ड आ रहे हैं। एक माह में उनका यह दूसरा दौरा होगा। मोदी जब भी उत्तराखण्ड दौरे पर आते हैं तो इसका सीधा फायदा प्रदेश को मिलता है। पिछले दौरे इसकी तस्दीक करते हैं। उनके केदारनाथ दौरे के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। इससे पहले केदारनाथ गुफा में ध्यान के बाद इसकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ। इसके बाद मोदी चमोली के माणा गांव पहुंचे। मोदी के दौरे के बाद माणा को देश का प्रथम गांव कहा जाने लगा। प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश भी पहुंचे, जिसके बाद इस इलाके को भी नई पहचान मिली। जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद यहां तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी। अब मुख्यमंत्री धामी का देवभूमि में शीतकालीन यात्रा शुरू कराने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है। इस यात्रा से देशभर में प्रसिद्धि तो मिलेगी ही साथ ही देवभूमि में शीतकालीन यात्रा के नए द्वार भी खुलेंगे

‘जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहीं जाते हैं तो पूरी दुनिया का ध्यान उस दिशा में जाता है। जैसे वह आदि कैलाश गए थे या केदारनाथ में गुफा में प्रवास कर रहे थे या जागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। उसके बाद वहां तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी जी के शीतकालीन यात्रा में शामिल होते ही उत्तराखण्ड में तीर्थाटन को मजबूती मिलेगी। इससे प्रदेश समृद्ध होगा और उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई दिशा मिलेगी। मोदी जी की इस यात्रा का शुभारम्भ हमारे राज्य के लिए आने वाले समय में समृद्धि का एक बड़ा कारण बनेगा। यह यात्रा पूरे वर्ष भर चलेगी और इसका राज्यवासियों को बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा।’

प्रदेश में शीतकालीन यात्रा को लेकर अति उत्साहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड में आगामी 28 फरवरी को आगमन पर यह बात कही है। मुख्यमंत्री धामी ने गत् दिनों दिल्ली में एक मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया था कि राज्य सरकार उनका एक कार्यक्रम गंगोत्री के शीतकालीन स्थल मुखबा (मुखीमठ) में रखना चाहती है। इससे एक बड़ा संदेश जाएगा और उत्तराखण्ड को पर्यटन में फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी की इस अपील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जिसके मद्देनजर ही आगामी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवभूमि में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह एक महीने में यह दूसरा दौरा होगा।

माना जा रहा है कि बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से भी देश-दुनिया को बड़ा संदेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के शीतकालीन प्रवास को लेकर एक महत्वपूर्ण प्लान तैयार किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रस्तावित दौरे के दौरान बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी रेल लाइन से जुड़ी किसी परियोजना पर राज्य को बड़ी सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश दुनिया को शीतकालीन यात्रा को लेकर बड़ा संदेश दे सकते हैं।

याद रहे कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगाध आस्था है। अस्सी के दशक में नरेंद्र मोदी ने डेढ़ माह तक केदारपुरी में मंदाकिनी नदी के बाईं ओर स्थित गरुड़चट्टी में साधना की थी। तब वो हर रोज बाबा के दर्शनों के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे। आजादी के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने कार्यकाल में चार बार केदारनाथ आ चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ही दो बार केदार बाबा के दर्शन को पहुंची थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी उत्तराखण्ड दौरे को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सक्रिय हैं। 12 फरवरी को उन्होंने सचिवालय में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है। लिहाजा इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD