world

मुइज्जू ने तोड़ी दशकों पुरानी परम्परा

 

मालदीव और भारत का रिश्ता काफी समय पुराना रहा है लेकिन मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हमेशा से भारत विरोधी बयान देते आए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति की गद्दी संभालते समय वादा किया था कि वो मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस भेज देंगे। जिसको लेकर यह लगातार एक्शन में रहे हैं। इन्होने भारत से जुड़ी मालदीव की दशकों पुरानी परंपरा भी तोड़ दी है।

 

रविवार को मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ तुर्की के लिए रवाना हो गए। इसी के साथ ही मुइज्जू ने मालदीव की दशकों से चली आ रही परंपरा भी तोड़ दी है जिसमें मालदीव का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा में भारत आता था। चीन के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू का बतौर राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत न आकर तुर्की जाना यह दिखाता है कि भारत को लेकर मालदीव के रुख में कितना बड़ा बदलाव ले आये हैं। भारत को लेकर मुइज्जू का रुख बेहद सख्त रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान मुइज्जू ने वादा किया था कि वो मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को देश से बाहर भेज देंगे। जीत के बाद भी मुइज्जू अपने इस रुख पर कायम हैं हालांकि, उनके तेवर अब थोड़े नरम पड़ते दिख भी रहे हैं। हाल ही में समाचार एजेंसी एएफपी को दिए इंटरव्यू में मुइज्जू ने कहा था कि उनका देश भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझने के लिए बहुत छोटा है, मालदीव भारत और चीन सहित सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा।

मुइज्जू ने यह भी कहा कि ‘मालदीव भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझने के लिए बहुत छोटा है। मुझे इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं मालदीव की विदेश नीति में इस तरह की दुश्मनी शामिल हो जाये। हम भारत, चीन समेत सभी देशों के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD