देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बजाय दिन -प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। उत्तराखण्ड के धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट बढ़ने लगा है।हरिद्वार में एक मल्टीनेशनल कंपनी के 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये कर्मचारी अलग -अलग क्षेत्रों में रहते है। और आम लोगों के संपर्क में भी थे। प्रशासन अब इन कर्मचारियों की हिस्ट्री तलाश रही है। इसके अलावा इसी कंपनी के 400 अन्य कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए है ।
सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कंपनी के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी साझा कि ‘कंपनी के 288 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 400 अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। कंपनी के लोगों के संक्रमित मिलने के बाद 168 लोगों की टीम को इन कर्मचारियों की कांटेक्ट हिस्ट्री और इनसे संपर्क में आए लोगों की तलाश में लगाया गया है।
अभी तक उत्तराखंड में कोरोना के कुल 4515 मामले आ चुके हैं। जिनमें 3116 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1311 एक्टिव केस हैं, जबकि 36 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 52 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।देश में बढ़ते कोरोना के इस खते को लेकर डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आगाह किया है , आईएमए ने कहा है कि देश में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। इसके साथ ही आईएमए ने कहा है कि देश में स्थिति बेहद खराब है।
कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है। देश में हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। देश में संक्रमितों की संख्या अब 11 लाख के पार पहुंच गई है।देश कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है।अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।

