आम चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एनडीए का कुनबा बढ़ने जा रहा है। कहा जा रहा है कि उड़ीसा में बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत आखिरी दौर में पहुंच गई है। ऐसे में अटकलें हैं कि जल्द ही दोनों दलों में गठबंधन का ऐलान हो सकता है। असल में उड़ीसा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। ऐसे में बीजेपी और बीजेडी एक साथ आ सकते हैं। दोनों पार्टियों की तरफ से गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर दोनों पार्टियों में बैठकों का दौर तेज हो गया है। बीते दिनों दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा संग बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उड़ीसा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम शामिल हुए। बैठक के बाद ओराम ने कहा कि एलायंस समेत कई मसलों पर बातचीत हुई लेकिन अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। वहीं दूसरी तरफ उड़ीसा में बीजेडी नेताओं की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों दलों के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय हो जाएगा। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अगर गठबंधन होता है तो लोकसभा की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी और विधानसभा की ज्यादातर सीटों पर बीजेडी के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। इसका मतलब है कि गठबंधन में बीजेपी को लोकसभा की ज्यादा सीटें और बीजेडी को विधानसभा की ज्यादा सीटें मिलेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा की 147 सीटें और लोकसभा की 21 सीटें हैं। साल 2019 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 और बीजेडी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं विधानसभा में बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेडी को 112 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ऐसे में गठबंधन होता है तो एनडीए को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD