Country

पेटीएम फास्टैग को लेकर एनएचएआई का बड़ा अपडेट

 

पेटीएम फिनटेक दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती रही है, लेकिन कुछ समय से इसके ऊपर बड़ा संकट बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ समय पहले पेटीएम बैंक को लेकर निर्देश जारी किये थे। इन निर्देशों में पेटीएम द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग को बंद करने के लिए कहा गया है। इन निर्देशों में 29 फरवरी 2024, तक की डेड लाइन दी गई है। इसके बादसे ही शेयर मार्किट में भी पेटीएम के शेयर्स लगातार गिरते हुए देखे गए हैं। इन सभी हालातों के बीच पेटीएम के फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है।

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अपडेट शेयर किया है। आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं। इस जारी की गई लिस्ट में फास्टैग देने वाले बैंकों में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम हटा दिया गया है।

पेटीएम फास्टैग के यूजर्स करीब 2 करोड़ हैं। वाहनों को टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करने में फास्टैग की जरूरत होती है। फास्टैग से टोल का भुगतान करने पर पैसे भी कम लगते हैं और समय की भी बचत होती जाती है। चूंकि पेटीएम फास्टैग को 29 फरवरी 2024 के बाद रिचार्ज करना संभव नहीं होगा और फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की ताजी सूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम नहीं है, ऐसे में उसके 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के सामने एक ही विकल्प बचता है कि वे अपना पेटीएम फास्टैग कैंसिल करें और सूची में शामिल 32 बैंकों में से किसी से भी नया फास्टैग को खरीदें।

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, 29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्टैग में सिर्फ रिचार्ज करना संभव नहीं हो पायेगा। यदि वॉलेट में पहले से पैसे ऐड हैं तो 29 फरवरी के बाद भी आप उनका इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन आपके पास ये भी ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्टैग को बंद करा दें और उसकी जगह पर किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग शुरू कर लें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD